Hansika Photos: चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहचान बनाने वाली हंसिका अब अपनी ग्लैमरस अदाओं से जीत रहीं लाखों दिल…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में एक नन्हीं लड़की नजर आई थी जिसका नाम टीना था। टीना अब बड़ी हो चुकी है और साउथ की बड़ी एक्ट्रेस भी बन गई हैं। जी हां ये टीना कोई और नहीं बल्कि हंसिका मोटवानी है। शका लाका बूम-बूम से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर हंसिका …

2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में एक नन्हीं लड़की नजर आई थी जिसका नाम टीना था। टीना अब बड़ी हो चुकी है और साउथ की बड़ी एक्ट्रेस भी बन गई हैं। जी हां ये टीना कोई और नहीं बल्कि हंसिका मोटवानी है।

शका लाका बूम-बूम से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें कोई मिल गया फिल्म में देखा गया था।

महज 15 साल की उम्र में ही हंसिका ने तेलुगू फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उसके बाद बॉलीवुड में हंसिका ने हिमेश रेशमिया की फिल्म आपका सुरूर से डेब्यू किया था। इस फिल्म से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

देसामुदुरू से 2007 में हंसिका मोटवानी ने तेलुगू फिल्मों में डेब्यू किया था। उसके बाद वो कांतरी 2008 और साल 2009 में मस्का जैसी तेलुगू फिल्मों में काम किया।

अपने करियर में हंसिका ने कई सफल तमिल फिल्मों मे काम किया है।  जिनमें एंग्यम कधाल (2011) वेलायुधम (2011), ओरू काल ओरू कनादी (2012) और सिंघम 2 (2013) जैसी फिल्में शामिल हैं।

संबंधित समाचार