वाराणसी: खड़े ट्रक से टकरायें बाइक सवार , एक की मौत दो घायल
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर गांव के पास बीती रात खड़े ट्रक में बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वाराणसी के केराकतपुर गांव के पास खड़े ट्रक में आधी रात को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। जिसके बाद हादसे में बाइक सवार तीनों …
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के केराकतपुर गांव के पास बीती रात खड़े ट्रक में बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
वाराणसी के केराकतपुर गांव के पास खड़े ट्रक में आधी रात को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। जिसके बाद हादसे में बाइक सवार तीनों युवक वहीं गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए है। पुलिस ने तत्काल तीनों युवको को अस्पताल भेजवाया, जहां पर डाक्टरों ने युवको को मृत घोषित कर दिया। जिसकी सुचना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है।
लोहता थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के निवासी 28 साल का लवकुश अपने दोस्त आनंद और मोनू के साथ शुक्रवार रात शहर से अपने घर जा रहा था। बाइक को लवकुश चला रहा था। गांव के समीप ही अभी तीनों पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई।
जिसके बाद तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। उपचार के दौरान अस्पताल में लवकुश की मौत हो गई।बाकी दो घायलों का इलाज अभी चल रहा है। मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े- मुरादाबाद : फोर्स पहुंचने के कारण लगा भीषण जाम, यात्री बेहाल
