हल्द्वानी: चोरगलिया पुलिस ने बचाई घायल युवकों की जान
हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते रोज सड़क हादसे में घायल युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर चोरगलिया पुलिस ने युवकों की जान बचा ली। दोनों सड़क किनारे पड़े थे और एंबुलेंस के मिलने पर थानाध्यक्ष ने अपने वाहन से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। बीते रविवार को चोरगलिया थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी को चोरगलिया थाना से सटे …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते रोज सड़क हादसे में घायल युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर चोरगलिया पुलिस ने युवकों की जान बचा ली। दोनों सड़क किनारे पड़े थे और एंबुलेंस के मिलने पर थानाध्यक्ष ने अपने वाहन से दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
बीते रविवार को चोरगलिया थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी को चोरगलिया थाना से सटे नाले के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली। पता लगा कि बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही वह फौरन घटना स्थल पर पहुंचे। जहां तिकोनिया हल्द्वानी निवासी राजवीर सिंह पुत्र शिव प्रभात सिंह और कुणाल राठी पुत्र गिरीराज राठी सड़क किनारे लहूलुहान पड़े थे।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय अस्पताल की एंबुलेंस से संपर्क किया। पता लगा कि एंबुलेंस किसी मरीज को खटीमा ले गई और एंबुलेंस आने में वक्त लगेगा। इधर, राजवीर का एक पैर लगभग पूरी तरह कट चुका था और बहुत खून बह चुका था। ऐसे में थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी ने दोनों घायलों को अपने सरकारी वाहन से बगैर समय गंवाए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
समय रहते इलाज मिलने से दोनों युवकों की जान बच गई। राजवीर सिंह मूलरूप से कुंडेश्वरी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और कुणाल राठी काशी रामपुर मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। नैनीताल पुलिस के इस मानवीय कार्यवाही की अस्पताल के डॉक्टरों तथा घायलों के परिजन, स्थानीय लोगों ने सराहना की।
