संजय दत्त-रवीना टंडन की जोड़ी फिर पर्दे पर मचाएगी धमाल, फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ की शूटिंग शुरू
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और रवीना टंडन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। संजय दत्त ने इस बात की जानकारी कॉमेडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ का एक टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मजेदार फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ के साथ ला रहे हैं …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और रवीना टंडन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। संजय दत्त ने इस बात की जानकारी कॉमेडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ का एक टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मजेदार फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ के साथ ला रहे हैं हंसी और ड्रामा, आपके दरवाजे पर जल्द आ रही है।
Bringing the laughter, drama with a fun-packed movie #Ghudchadi, at your doorstep soon ?@TandonRaveena @KhushaliKumar @LaghateParth #ArunaIrani #BinoyGandhi #BhushanKumar #KrishanKumar @realnidhidutta @deep_world @TSeries @keepdreamingpic pic.twitter.com/tY4sVae1Li
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 23, 2022
संजय दत्त-रवीना टंडन इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में कर रहे हैं। बिनॉय गांधी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में संजय-रवीना के अलावा खुशाली कुमार और पार्थ समथान भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी दीपक कपूर भारद्वाज ने लिखी है।

फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ दीपक कपूर भारद्वाज और बिनॉय गांधी द्वारा लिखी गई मस्ती, रोमांस और ड्रामा से भरपूर एक रोलरकोस्टर राइड है।
ये भी पढ़ें : तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर ने पूरी की फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग, सामने आईं तस्वीरें
