हल्द्वानी: एसटीएच में रीढ़ की हड्डी की टीबी का सफल ऑपरेशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में रीढ़ की हड्डी में टीबी से पीड़ित मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज की स्थिति इतनी गंभीर थी कि वह चलने में भी असमर्थ हो गया था। अब वह पूरी तरह से ठीक है। नैनीताल जिले के ब्लॉक ओखलकांडा के गांव …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में रीढ़ की हड्डी में टीबी से पीड़ित मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज की स्थिति इतनी गंभीर थी कि वह चलने में भी असमर्थ हो गया था। अब वह पूरी तरह से ठीक है।

नैनीताल जिले के ब्लॉक ओखलकांडा के गांव डालकन्या के निवासी 53 वर्षीय चन्द्रशेखर पनेरू पिछले दो सालों से कमर दर्द से पीड़ित थे। वह सरकारी व निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए गए लेकिन सही नहीं हो पाए। बाद में जांच में टीबी की आशंका के चलते वह राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीबी व श्वांस रोग विभाग में पहुंचे।

टीबी व श्वांस रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरजी नौटियाल व डॉ. अंशुल केड़िया ने मरीज को एसटीएच के अस्थि रोग विभाग में परामर्श के लिए भेजा। यहां जांच में पता चला कि रोगी की रीढ़ की हड्डी में टीबी है। इस बीमारी की वजह से नसों में कमजोरी हो गई और मरीज पिछले 20 दिनों से चलने में भी असमर्थ हो गया था।

अस्थि रोग विभाग के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. गणेश के नेतृत्व में स्पाईन विशेषज्ञ डॉ. नवीन अग्रवाल व डॉ. ईश्वर ने एनेस्थिसिया विभाग के सहयोग से रीढ़ की हड्डी में टीबी का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। अभी रोगी स्वस्थ है और स्वास्थ्य लाभ कर रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी ने सभी डॉक्टरों को बधाई दी। कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व कुमाऊं क्षेत्र के दूरस्थ गांवों के वो मरीज जो बड़े-बड़े शहरों में उपचार के लिए नहीं जा सकते। ऐसे टीबी व श्वांस रोगियों व रीढ़ की हड्डी में टीबी के गंभीर मरीजों को सस्ता व बेहतर उपचार चिकित्सालय में मिल रहा है।