महाराष्ट्र: पेपर रोल के दो गोदामों और बिजली से चलने वाली एक करघा इकाई में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में शनिवार को दो गोदामों और बिजली से चलने वाली एक करघा इकाई में आग लगने की दो घटनाएं हुईं। दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय …

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में शनिवार को दो गोदामों और बिजली से चलने वाली एक करघा इकाई में आग लगने की दो घटनाएं हुईं। दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश जाधव ने कहा कि भिवंडी के वालपाड़ा इलाके में दो मंजिला इमारत में स्थित दो गोदामों में सुबह करीब छह बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गोदामों में ‘पेपर रोल’ रखे थे और वे पूरी तरह जल गए। अविनाश जाधव के मुताबिक आग की सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी को तुरंत मौके पर भेजे गए और दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह पद्मनगर में सुबह करीब साढ़े सात बजे बिजली से चलने वाली एक करघा इकाई में भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-

मतगणना का दिन करीब आते ही गोवा कांग्रेस के नेता पहुंचने लगे दिल्ली

संबंधित समाचार