हल्द्वानी: इस व्यापारी संगठन के निष्क्रिय पदाधिकारियों और इकाइयों में फेरबदल की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पदाधिकारियों ने कोरोना काल में व्यापारियों को कोई मदद नहीं मिलने को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर व्यापारियों को कोई सहूलियत नहीं दी गई और कई इकाई और पदाधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं दिखे। गौलापार में एक मैरिज …

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पदाधिकारियों ने कोरोना काल में व्यापारियों को कोई मदद नहीं मिलने को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर व्यापारियों को कोई सहूलियत नहीं दी गई और कई इकाई और पदाधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं दिखे।

गौलापार में एक मैरिज लॉन में समिति की बैठक हुई। संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों के कारोबार पर खासा असर पड़ा है, कई कारोबारी अभी भी संभल नहीं पा रहे हैं। संगठन की निष्क्रिय इकाइयों व पदाधिकारियों में शीघ्र फेरबदल किया जाएगा।

अल्मोड़ा अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने कहा कि सैंपलिग के नाम पर जगह-जगह व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। संरक्षक एनबी गुणवंत ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल व संचालन प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसवानी ने की। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मुकेश बेलवाल, आफताब हुसैन, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, रमेश जोशी, हेम भट्ट, जगमोहन चिलवाल, दीप चंद्र थुवाल, विनोद बधानी, पंकज कुमार, अनिल बधानी, घनश्याम वर्मा आदि मौजूद रहे।