जसपुर: मशहूर शायर अमीन ‘जसपुरी’ का निधन
जसपुर, अमृत विचार। मशहूर शायर मास्टर अमीन “जसपुरी” का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। वह करीब छह माह से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। उनकी अंत्येष्टि में क्षेत्र के गणमान्य लोगों …
जसपुर, अमृत विचार। मशहूर शायर मास्टर अमीन “जसपुरी” का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। वह करीब छह माह से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। उनकी अंत्येष्टि में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भारी संख्या में भाग लेकर उन्हें नम आंखों से विदा किया ।
उनके निधन पर क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान, पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम, महुवाडाबरा नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री देवी, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहम्मद उमर सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि डोगरा, मण्डी समिति के सभापति सुरेन्द्र सिंह चौहान व उपसभापति सरवन सिंह सिद्धू, विनय रोहला, डॉ. एमपी सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, अतीकुर्रहमान रहबर, सरदार महेंद्र सिंह, मोहम्मद यामीन, प्रेम सिंह सहोता, डॉ. युनूस चौधरी, मुरली मनोहर शर्मा, सुभाष चंद्र अग्रवाल ने शोक जताया है।
इधर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की शोक सभा में उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुशील चौहान, इस्लाम हुसैन, आलम रजा, महेंद्र राही, अंकुर जैन, डॉ. हसीब सिद्दीकी, एसपी सिंह व तोसीफ अहमद आदि मौजूद थे।
उर्दू एकेडमी के एग्जीक्यूटिव मेंबर भी रहे
जसपुर। कुछ माह पूर्व एक भव्य समारोह में मशहूर शायर अमीन जसपुरी को उत्तराखंड “अजलान खान अवार्ड” से भी नवाजा गया था। अमीन जसपुरी उर्दू अदब की दुनिया का बड़ा नाम माना जाता था। बीते कई दशकों से वह लगातार उर्दू की सेवा कर रहे थे। उर्दू को फरोख्त देने एवं उर्दू की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहते थे । उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें उत्तराखंड उर्दू एकेडमी का एग्जीक्यूटिव मेंबर भी नियुक्त किया गया था ।
