मध्य प्रदेश के धार जिले में पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में चार लोगों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की | एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात हुई इस घटना में एक कर्मचारी को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि एक हमलावर को मौके से पकड़ लिया गया है। घटना का एक …

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में चार लोगों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की | एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की रात हुई इस घटना में एक कर्मचारी को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि एक हमलावर को मौके से पकड़ लिया गया है।

घटना का एक वीडियो सामने आया है,जिसमें धार जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर दसाई क्षेत्र में पेट्रोल पंप में कुछ लोग कर्मचारियों पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमझेरा थाने के पुलिस निरीक्षक कमल सिंह पंवार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि आरोपी पेट्रोल पंप पर लूट करने आए थे। पुलिस निरीक्षक ने कहा, “मैंने बयान दर्ज करने के लिए पेट्रोल पंप मालिक को फोन किया है। हमले के पीछे का सही कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।”

ये भी पढ़ें-

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में बहस के बाद युवक की हत्या, एक नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार

संबंधित समाचार