हल्द्वानी: ब्लॉक का आधार केंद्र बनेगा दिव्यांगों के लिए सुविधा केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों आधार कार्ड बनवाना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। प्रतिदिन बैंकों व पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड वालों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में दिव्यांगों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन अब विकासखंड हल्द्वानी (ब्लॉक) में बना आधार केंद्र दिव्यांगों के लिए एक उम्मीद बनकर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों आधार कार्ड बनवाना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। प्रतिदिन बैंकों व पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड वालों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में दिव्यांगों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन अब विकासखंड हल्द्वानी (ब्लॉक) में बना आधार केंद्र दिव्यांगों के लिए एक उम्मीद बनकर आया है। अगले माह से ब्लॉक में भी बिना अंग व नेत्रहीन दिव्यांगों का भी पहचान पत्र बन पाएगा।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण) को आधार कार्ड को शुरू करने और जारी करने के लिए बनाया गया था। इसमें हर निवासी की बायोमेट्रिक के साथ-साथ डेमोग्राफिक जानकारी इकट्ठा की जाती है। जिससे यहां रहने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र जारी हो जाए और उनको योजनाओं का लाभ मिल पाए।

यूआईडी बनाने की दौड़ में सामान्य लोग तो आगे आ गए लेकिन दिव्यांग पीछे छूट गए हैं। इसकी एकमात्र वजह व्यक्ति का अंग व नेत्रहीन होना है। इसके बाद एक नया विकल्प भी जोड़ा गया। जिसमें ऐसे दिव्यांगों का बिना बायोमैट्रिक के आधार कार्ड बनाया जाने लगा। इसके बाद भी शहर में अभी भी दिव्यांगों को अपना आधार कार्ड बनवाने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का एक मात्र विकल्प बना है हल्द्वानी का विकासखंड कार्यालय। यहां बने आधार केंद्र में अगले माह से दिव्यांगों का भी आधार केंद्र बनने जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र प्रेसित किया जा चुका है।

दिव्यांगों का आधार बनने से इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

– दिव्यांग सामाजिक सुरक्षा पेंशन
– दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए मुफ्त ट्राइसाइकिल
– प्रधानमंत्री रोजगार और आवास योजना
– मुख्यमंत्री विवाह प्रोत्साहन राशि
– दिव्यांग विशेष शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
– दिव्यांगों का रेलवे रियायती पास

वर्तमान में दिव्यांगों का आधार बनाने में दिक्कतें आ रही हैं। हमारे पास दिव्यांगों का आधार बनवाने की अनुमति नहीं है। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। अगले माह तक ब्लॉक में भी दिव्यांगों का आधार बनना शुरू हो जाएगा।

– दीपक जोशी, आधार कार्ड ऑपरेटर

संबंधित समाचार