बाजपुर: वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरा वाहन पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। वन विभाग द्वारा अवैध खनन व लकड़ी तस्करी को लेकर अनेक जगह बड़ी कार्रवाई की है जिसके चलते गुलजारपुर, बंजारी गेट पर अवैध खनन करते वाहनों को सीज किया गया है तो वहीं ग्राम इटव्वा में खैर की लकड़ी से भरा कैंटर वाहन पकड़ा गया है। डीएफओ बलवंत शाही ने अवगत कराया …

बाजपुर, अमृत विचार। वन विभाग द्वारा अवैध खनन व लकड़ी तस्करी को लेकर अनेक जगह बड़ी कार्रवाई की है जिसके चलते गुलजारपुर, बंजारी गेट पर अवैध खनन करते वाहनों को सीज किया गया है तो वहीं ग्राम इटव्वा में खैर की लकड़ी से भरा कैंटर वाहन पकड़ा गया है।

डीएफओ बलवंत शाही ने अवगत कराया कि अवैध खनन को सख्ती से रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया था जिसके चलते कोसी नदी में गुलजारपुर क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त एक डंपर सहित चार वाहनों को सीज किया गया। वहीं बंजारी गेट पर एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि अनेक जगह खनन माफिया टीम पर हमलावर हो रहे हैं जिसमें कानूनी तौर पर मामले दर्ज कराए जा रहे हैं।

अपराधियों को चिह्नित भी किया जा रहा है। वहीं अवैध खनन रोकने के लिए जारी अभियान के दौरान शनिवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे मुखबिर खास की सूचना पर कालीमाता रोड इट्टवा में अवैध खैर की लकड़ी से से भरा कैंटर बन्नाखेड़ा वन रेंज स्टाफ व पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया है, जबकि आरोपित अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए हैं।

कैंटर में लगभग 80 कुंतल अवैध लकड़ी बरामद की गई है जिसका बाजार भाव करीब साढ़े छह लाख रुपये है। बरामद खैर को कब्जे में लेकर वाहन को रेंज बन्नाखेड़ा परिसर में खड़ा कर दिया गया है। टीम में वन दारोगा शैलेंद्र चौहान, बाल किशन, वनाधिकारी धर्मेंद्र मेहरा, उत्कर्ष व पिंदर राठौर, किशन सिंह एवं पुलिस से कांस्टेबल शंकर सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।

संबंधित समाचार