भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे नेपाल के पीएम देउबा
नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लक्ष्य के साथ एक अप्रैल से भारत की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देउबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो अपैल को वार्ता करेंगे। दिल्ली में आधिकारिक बैठकों के अलावा, नेपाली …
नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लक्ष्य के साथ एक अप्रैल से भारत की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि देउबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो अपैल को वार्ता करेंगे। दिल्ली में आधिकारिक बैठकों के अलावा, नेपाली प्रधानमंत्री के वाराणसी की यात्रा करने का भी कार्यक्रम है। जुलाई 2021 में नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद से देउबा की विदेश की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।
नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पूर्व के चार कार्यकाल में, प्रत्येक में उन्होंने भारत की यात्रा की थी। वह प्रधानमंत्री के तौर पर पिछली बार 2017 में भारत आए थे। सूत्रों ने बताया कि देउबा की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच समय-समय पर होने वाली उच्च स्तरीय बैठक की परंपरा के तहत हो रही है। उन्होंने बताया कि यह विकास एवं आर्थिक साझेदारी, व्यापार, स्वास्थ्य, बिजली सहित परस्पर हित के अन्य मुद्दों पर संपूर्ण द्विपक्षीय संबंधेां की समीक्षा करने का दोनों पक्षों को अवसर प्रदान करेगा।
इसे भी पढ़ें-
सोते हुए मां-बाप के सिर पर गैस सिलेंडर से बेटे ने किया वार, दोनों की मौत
