मुरादाबाद : नगर निगम कर्मचारियों ने सपा नेता के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- यूसुफ मलिक की हो गिरफ्तारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। 26 मार्च को बकाया गृहकर और व्यवसायिक कर की वसूली में अपने समधी का मकान सील करने पर बौखलाए सपा नेता यूसुफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को जान माल की धमकी और कार्यालय और घर में घुसकर सबक सिखाने की चेतावनी दी थी। इससे नाराज नगर निगम कर्मचारियों के …

मुरादाबाद,अमृत विचार। 26 मार्च को बकाया गृहकर और व्यवसायिक कर की वसूली में अपने समधी का मकान सील करने पर बौखलाए सपा नेता यूसुफ मलिक ने अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को जान माल की धमकी और कार्यालय और घर में घुसकर सबक सिखाने की चेतावनी दी थी। इससे नाराज नगर निगम कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चे ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।

निगम कार्यालय पर धरना देकर कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जब तक अपर नगर आयुक्त और निगम कर्मचारियों से अभद्रता करने वाले सपा नेता यूसुफ की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक उनकी हड़ताल और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने कहा कि यूसुफ मलिक पहले नगर निगम में निर्माण विभाग में ठेकेदारी करता था, उसके द्वारा कार्य में अनियमितता करने और गारंटी मनी में हेराफेरी करने के चलते ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है।

संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर सपा नेता की गिरफ्तारी और कड़ी कारवाई कराने, निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान कराने की मांग की, अन्यथा की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन में नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद सुबहान, एससी एसटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजू भाई आंबेडकर, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमीलाल वाल्मीकि, प्रेम बाबू वाल्मीकि, लल्ला बाबू द्रविड़, मोहम्मद अली, मोहित चौहान, अरविंद कुमार, मुरारी लाल, नीरज पाराशर सहित अन्य कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हेलमेट लगाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं शहर के बाइक सवार, सड़क दुर्घटना के कारण हर साल बढ़ रहा मौत का ग्राफ

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज