देवरिया: बाइक सवार बदमाशों ने किया कैश वैन लूटने का प्रयास, दो घायल
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक बैंक की कैश वैन को लूटने के प्रयास में कस्टोडियन को गोली मार दी। गार्ड की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की एक …
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक बैंक की कैश वैन को लूटने के प्रयास में कस्टोडियन को गोली मार दी। गार्ड की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की एक कैश वैन को आज करीब 12 बजे दिन मेंं बाइक सवार बदमाशों ने शहर के स्टेशन रोड के पास लूटने का प्रयास किया।
लूट का विरोध करने पर शिवम सिंह ने वैन के कस्टोडियन प्रभुनाथ पाण्डेय गोली मारकर घायल दिया। जवाबी कार्रवाई में वैन के गार्ड योगेंद्र तिवारी ने बदमाश शिवम सिंह को गोली मारकर वैन को लूटने से बचा लिया। घायल कस्टोडियन को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
वैन के अन्य गार्ड नन्दलाल गौड़ ने बताया कि घटना के समय बदमाशों ने वैन के कस्टोडियन प्रभुनाथ पाण्डेय को पेट में गोली मारकर गाड़ी में मौजूद करीब 25 लाख रूपया लूटने जा रहे थे कि इसी हमारे साथ मौजूद गार्ड योगेंद्र तिवारी ने बदमाश के पैर में गोली मारकर घायल कर दिये। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक की कैश वैन में गार्डों की नियुक्ति एक प्राइवेट गार्ड सर्विस से की गई है। वैन का गार्ड देवरिया में होमगार्ड का जवान है और वह होमगार्ड के साथ प्राइवेट गार्ड का भी नौकरी करता है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: अचानक कोरोना के कई केस मिलने से मचा हड़कंप! स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी में किया मॉक ड्रिल
