वोडाफोन ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़ाकर 47.61 फीसदी की

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 47.61 फीसदी की है। वोडाफोन ने अपनी सहायक कंपनी प्राइम मेटल्स के जरिये यह हिस्सेदारी बढ़ाई। कंपनी के पास पहले वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) 44.39 फीसदी हिस्सेदारी थी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘प्राइम मेटल्स लिमिटेड …

नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 47.61 फीसदी की है। वोडाफोन ने अपनी सहायक कंपनी प्राइम मेटल्स के जरिये यह हिस्सेदारी बढ़ाई। कंपनी के पास पहले वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) 44.39 फीसदी हिस्सेदारी थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘प्राइम मेटल्स लिमिटेड (पीएमएल) के पास वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी का 7.61 प्रतिशत हिस्सा या 2,18,55,26,081 इक्विटी शेयर थे। पीएमएल ने एक तरजीही निर्गम के तहत कंपनी के 570,958,646 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।’’

इससे पहले बृहस्पतिवार को वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 338.3 करोड़ शेयर तीन प्रवर्तक समूह की इकाइयों…यूरो पैसेफिक सिक्योरिटीज, प्राइम मेटल्स और ओरियाना इनवेस्टमेंट्स… को आवंटित करने की मंजूरी दी थी। इन इकाइयों को ये शेयर 13.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- ईंधन की कीमतों में वृद्धि का विरोध करते हुए विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा से बहिर्गमन किया

संबंधित समाचार