लखीमपुर-खीरी: डीजल-पेट्रोल की कीमतों ने बढ़ा दी लोगों की परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। बीते एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं खाने पीने सहित जरूरी चीजों में भी बेहताशा वृद्धि देखी जा रही है। इससे लोग काफी परेशान है। डीजल पेट्रोल के दामों के विरोध में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने धरना प्रदर्शन तक …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। बीते एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। वहीं खाने पीने सहित जरूरी चीजों में भी बेहताशा वृद्धि देखी जा रही है। इससे लोग काफी परेशान है। डीजल पेट्रोल के दामों के विरोध में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने धरना प्रदर्शन तक किये लेकिन मूल्यों में कोई भी गिरावट नहीं हो रही रही है। हर रोज 80 से 90 पैसे डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है।

एक सप्ताह पूर्व पेट्रोल के दाम करीब 98 रुपये लीटर था लेकिन आज के दाम 105 रुपये लीटर तक पहुंच गए हैं। आगे भी अंदेशा लगाया जा रहा है डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ते रहेंगे। बीते करीब एक सप्ताह से ज्यादा होने को है, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है। हर दिन 80 से 90 पैसे रोज बढ़ते हैं, लोगों का मानना है कि इसी तरह अगर रेट बढ़ते रहे तो आने वाले समय में खाने पीने की चीजों पर भी और महंगाई की मार देखने को मिलेगी।

बताते हैं कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के चलते कच्चे तेल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि हो रही है। लोगों की मांग है कि अब पेट्रोल और डीजल के दामों समेत जरूरी वस्तुओं के दामों में भी गिरावट हो जिससे कुछ राहत मिल सके।
बीतें कुछ दिनों के डीजल पेट्रोल पर नजर डाली जाए तो 28 मार्च को पेट्रोल के दाम 99 रुपये 90 पैसे थे इसी के बेस्ड से हर रोज 80 से 90 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है।

29 मार्च को 100 रुपये 70 पैसे, 30 मार्च को 101 रुपये 50 पैसे, 31 मार्च और 1 अप्रैल को 102.29 पैसे, 2 अप्रैल को दोबारा पेट्रोल के बाद बढ़ गए। 2 को पेट्रोल की कीमत 103.09 पैसे थी। 3 अप्रैल को दाम में कुछ पैसों की बढ़ोत्तरी करते हुए 103.89 रुपये में बिका। चार अप्रैल को 104 रुपये 29 पैसे, 5 अप्रैल को 105.09 में बिका जबकि 6 अप्रैल को 80 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल की कीमत 105 रुपये 89 पैसे हो गयी। लगभग यही हाल डीजल का भी है। डीजल की भी बढ़ती कीमतों ने किसानों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। फिलहाल लोगों ने जल्द की कीमतों को कम करने की मांग की है।

दसवीं क्लास के अर्पित कुमार कहते हैं कि पहले हमको कम पैसों में ही स्कूल से घर और घर से स्कूल आने जाने में सुविधा मिल जाती थी। इधर लगातार तेल की कीमतें बढ़ने से मेरे परिवार वाले भी बाइक में तेल भरवाने को लेकर कतराने लगे हैं जिससे मेरी पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। पीयूष मेहरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे बाइक चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। पहले 100 रुपये के पेट्रोल में बाइक दो दिन तक शहर में चलती थी। अब एक ही दिन में 100 रुपये का पेट्रोल खत्म हो जाता है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: वेतन कटौती के संबंध में प्राचार्य और अधिकारियों से मिले कर्मचारी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज