भागतलपुर में सिपाही प्रशिक्षण स्कूल के निकट मिले चार संदिग्ध बम, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
बिहार। भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण स्कूल के निकट से शुक्रवार को चार संदिग्ध बम बरामद किए गए। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि स्कूल के पश्चिमी भाग वाले चारदिवारी के पास चार की संख्या में बम जैसी वस्तुएं लावारिस हालत में पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी …
बिहार। भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण स्कूल के निकट से शुक्रवार को चार संदिग्ध बम बरामद किए गए। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि स्कूल के पश्चिमी भाग वाले चारदिवारी के पास चार की संख्या में बम जैसी वस्तुएं लावारिस हालत में पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य और नाथनगर पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। इस प्रकार के बम आपसी रंजिश में इस्तेमाल किये जाते हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त बम जैसी वस्तुओं से कोई बड़ा विस्फोट करने करने की बातें सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस की विशेष टीम ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
उक्त घटना के बाद से सिपाही प्रशिक्षण स्कूल और इसके आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बमों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
