कानपुर देहात: सूरज की तपिश ने बढ़ाई बेचैनी,मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर देहात। जिले में अप्रैल की शुरूआत में ही भीषण गर्मी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी है। तापमान में तेजी से कोई बढ़ोतरी के चलते भीषण गर्मी व तपन से इंसान के साथ-साथ पशु पक्षियों के हाल बेहाल हो गए हैं। तेज धूप के साथ लू के थपेड़े लोगों को भी बेहाल कर …

कानपुर देहात। जिले में अप्रैल की शुरूआत में ही भीषण गर्मी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी है। तापमान में तेजी से कोई बढ़ोतरी के चलते भीषण गर्मी व तपन से इंसान के साथ-साथ पशु पक्षियों के हाल बेहाल हो गए हैं। तेज धूप के साथ लू के थपेड़े लोगों को भी बेहाल कर रहे हैं और 11 बजे के बाद तापमान बढ़ना शुरू होता है और दोपहर होते-होते पारा 42 डिग्री तक पहुंचने से आसमान से आग बरसती नजर आती है और सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है।

सीएससी के मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,आसमान साफ रहने के आसार हैं और बारिश की कोई संभावना नहीं है। अतः किसानों को सलाह दी जाती है कि वे गर्मी की लहर बचाव के लिए सुबह 11 बजे से शाम  4 बजे के बीच खेतों पर कोई कार्य न करें तथा फसलों में हल्की सिंचाई 10 -12 दिन के अन्तराल पर सायं काल के समय करें। पशुओं को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चरने लिए बाहर न छोड़े। पशुओं को सुबह – शाम नहलायें। रबी की परिपक्व फसलों की कटाई एवं मडाई के कार्य के लिए मौसम अनुकूल है।

सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो कार्बन डाई आक्साइड, मीथेन सहित अन्य गैसों के उत्सर्जन के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है,जिससे चलते अप्रैल में ही इसमें आप लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है और गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पूर्व के वर्षों की अपेक्षा इस बार अत्यधिक गर्मी पड़ने की संभावना है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए घर से बेवजह काम के बाहर ना निकले और निकले तो शरीर में पानी की कमी ना होने दें समय-समय पर पानी पीते रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पश्चिमी विक्षोभ खत्म, अब सताएगी गर्मी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी