Hunarbaaz Winner: बिहार के Akash Singh ने हुनरबाज की ट्रॉफी की अपने नाम, प्राइज मनी में मिले 15 लाख रुपये
मुंबई। टीवी का रियलिटी शो हुनरबाज-देश की शान के पहले सीजन के विनर बिहार के आकाश सिंह बने हैं। आकाश को चमचमाती हुई शानदार ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। शो के विनर का खिताब अपने नाम करने पर आकाश की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। शो की ट्रॉफी …
मुंबई। टीवी का रियलिटी शो हुनरबाज-देश की शान के पहले सीजन के विनर बिहार के आकाश सिंह बने हैं। आकाश को चमचमाती हुई शानदार ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। शो के विनर का खिताब अपने नाम करने पर आकाश की खुशी का ठिकाना नहीं हैं।
शो की ट्रॉफी आकाश ने अपने टैलेंट के दम पर अपने नाम कर ली है। आकाश ने शो में पहले दिन ही अपनी परफॉर्मेंस से बता दिया था कि उनमें टैलेंट और हुनर का भरा है। आकाश के लिए ये जीत किसी खूबसूरत सपने के सच होने से कम नहीं है। मुंबई के नाला सोपारा के डांस ग्रुप यो हाईनेस शो के फर्स्ट रनर अप रहे।
मुझे सब कुछ मिल गया है- आकाश
विनर बनने पर आकाश ने कहा- मैं शब्दों में अपनी फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकता हूं। मैंने शो में बड़ा बनने का सपना देखकर अपनी जर्नी की शुरुआत की थी और आज शो जीतने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे सब कुछ मिल गया है। मैं शो के जजेस करण सर, मिथुन सर, और परिणीति मैम को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे पूरी जर्नी में सपोर्ट किया। मैं अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को भी धन्यवाद करना चाहता हूं।
बता दें कि हुनरबाज शो का ये पहला सीजन था। शो की शुरुआत 22 जनवरी को हुई थी।
