नैनीताल ही नहीं आसपास की इन पांच जगहों की सैर को खींचे चले आते हैं पर्यटक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों उत्तराखंड की हसीन वादियों के दीदार को देश-विदेश के सैलानियों का तांता लगा हुआ है। कुमाऊं और गढ़वाल में ऐसी अनगिनत जगहें हैं जहां की प्रकृति और खूबसूरत नजारे लोगों को आकर्षित करते हैं। बात अगर विश्वप्रसिद्ध सरोवरनगरी नैनीताल की करें तो यहां की फिजाओं की बात ही कुछ और …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों उत्तराखंड की हसीन वादियों के दीदार को देश-विदेश के सैलानियों का तांता लगा हुआ है। कुमाऊं और गढ़वाल में ऐसी अनगिनत जगहें हैं जहां की प्रकृति और खूबसूरत नजारे लोगों को आकर्षित करते हैं। बात अगर विश्वप्रसिद्ध सरोवरनगरी नैनीताल की करें तो यहां की फिजाओं की बात ही कुछ और है।

गर्मियों के सीजन के साथ ही यहां सालभर पर्यटकों का आना जाना लगा ही रहता है। लेकिन पर्यटकों की भीड़ के चलते कई बार पर्यटकों को नैनीताल की सैर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको नैनीताल के आसपास की पांच ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आना पर्यटक कभी नहीं भूलते।

हिडंबा धाम का पावन दृश्य।

हिडंबा धाम

भीमताल से करीब 10 किलोमीटर दूर सातताल में स्थित हिडंबा धाम पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेता है। मान्यता है कि यहां पांडवों ने काफी समय व्यतीत किया था। इस दौरान बलशाली भीम को हिडंबा नाम वाली राक्षसी से प्रेम हुआ था। सातताल से करीब चार किलोमीटर की चढ़ाई चढ़ने के बाद हिडंबा धाम के दर्शन होते हैं। यहां वनखंडी महाराज का आश्रम भी अटूट श्रद्धा का केंद्र है।

हरीशताल का मनोहारी नजारा।

हरीशताल और लोहाखाम ताल

ओखलकांडा ब्लॉक में स्थित हरीशताल और लोहाखाम ताल की खूबसूरती भी किसी को दीवाना  बनाने के लिए काफी है। शांत सरोवर के बीच पक्षियों की चहचहाहट मन को अद्भुत शांति का अहसास कराती है। यह स्थान ट्रेकिंग के शौकीनों को भी खूब लुभाती है।

करकोटक देवता का मंदिर

भीमताल से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर नौकुचियाताल रोड पर पहाड़ी में स्थित है करकोटक देवता का विश्व प्रसिद्ध मंदिर। यहां आस्था के साथ प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। इस स्थान से भीमताल झील का विहंगम नजारा देखने को भी मिलता है। पर्यटकों को यहां आकर ऐसा लगता है मानो वह किसी जन्नत की सैर पर हों।

नौकुचियाताल में जल क्रीडा के इंतजाम।

नौकुचियाताल

भीमताल के पास नौकुचियाताल क्षेत्र भी पर्यटकों को लुभाने में पीछे नहीं है। यहां साहसिक गतिविधियों के साथ झील की अनुपम छटा सैलानियों को खूब लुभाती है। यही वजह है कि भीमताल झील के दीदार के बाद पर्यटक नौकुचियाताल की सैर करना नहीं भूलते। यहां पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग के साथ साथ पानी में होने वाले रोमाचंक खेलों से रूबरू होने का अ‍वसर भी मिलता है।

टॉप न्यूज