उत्तराखंड: 13 हजार फीट की ऊंचाई पर साइकिल रैली की तैयारी, जुटेंगे देश विदेश के साइकिलिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। साइकलिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। प्रकृति की वादियों के बीच और 13 हजार फीट की ऊंचाई पर साइकिल चलाने का सपना जल्द पूरा होगा। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिथौरागढ़ की तहसील धारचूला के गुंजी से आदि कैलास तक …

पिथौरागढ़, अमृत विचार। साइकलिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। प्रकृति की वादियों के बीच और 13 हजार फीट की ऊंचाई पर साइकिल चलाने का सपना जल्द पूरा होगा। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पिथौरागढ़ की तहसील धारचूला के गुंजी से आदि कैलास तक मई तीसरे हफ्ते में साइकिल रैली आयोजित होगी। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने सीडीओ अनुराधा पाल और डीएफओ कोको रोसे की अध्यक्षता में कोर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।

साइकिल रैली में देश-विदेश के नामी साइकिलिस्ट जुटेंगे। ऐसे में उनके स्वागत और ठहरने के इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कोर कमेटी में खेल, युवा कल्याण और पर्यटन अधिकारी को प्रमुख सदस्य बनाया गया है। इसके लिए साइकिल एसोसिएशन फेडरेशन और बीआरओ से वार्ता करने को कहा गया है। बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार