रामपुर : रोजे में मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को किया रक्तदान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहबाद, अमृत विचार। एक ओर जहां कई जगह से सांप्रदायिक तनाव की खबरें आ रही हैं, वहीं, दूसरी ओर शाहबाद से सुकून भरी और मानवता का संदेश देने वाली खबर है। एक रोजेदार मुस्लिम युवक ने रोजा होते हुए खून दिया और हिंदू महिला को जीवनदान दिया। उनके इस कदम की क्षेत्र में हर तरफ …

शाहबाद, अमृत विचार। एक ओर जहां कई जगह से सांप्रदायिक तनाव की खबरें आ रही हैं, वहीं, दूसरी ओर शाहबाद से सुकून भरी और मानवता का संदेश देने वाली खबर है। एक रोजेदार मुस्लिम युवक ने रोजा होते हुए खून दिया और हिंदू महिला को जीवनदान दिया। उनके इस कदम की क्षेत्र में हर तरफ तारीफ हो रही है। हिन्दू महिला को खून देकर मुस्लिम युवक ने गंगा-जमुना तहजीब और भाईचारे की मिसाल पैदा की है।

नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी रामरक्षपाल की पत्नी शांति की तबियत खराब होने पर सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने महिला को खून की कमी बताई और हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला को “ए” पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी। जैसे ही यह बात नगर के बसपा नेता सय्यद शिराज अली को पता चली तो उन्होंने रक्तदाता ग्रुप संचालक हकीम बादशाह खान से संपर्क किया।

हकीम बादशाह के कहने पर भाजपा नेता सय्यद तय्यब मियां ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई। इस बारे में जब तय्यब मियां से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी मजहबों में इंसानियत सबसे ऊपर है। उन्होंने ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना…’ गीत को चरितार्थ किया है। इस दौरान सागर के ग्राम प्रधान हाजी इरफ़ान सिद्दीकी ने महिला की आर्थिक मदद भी की।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : छापेमारी कर 12 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी, एफआईआर

संबंधित समाचार