हल्द्वानी: महिला पार्षद बोली- कप्तान साहब, मुखानी थाना पुलिस दे रही दबंगों को संरक्षण, मदद कीजिए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। क्राइम बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट से सख्त निर्देश मिलने के बाद भी मुखानी थाना पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है। यही वजह है कि पीड़ित थाने से निराश और हताश होकर एसएसपी के दफ्तर फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं।  दबंगों ने महिला पार्षद, उसके पति व बच्चे से मारपीट …


हल्द्वानी,अमृत विचार। क्राइम बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट से सख्त निर्देश मिलने के बाद भी मुखानी थाना पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है। यही वजह है कि पीड़ित थाने से निराश और हताश होकर एसएसपी के दफ्तर फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। 

दबंगों ने महिला पार्षद, उसके पति व बच्चे से मारपीट की। दंबगों ने पार्षद के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। पार्षद ने एसएसपी पंकज भट्ट से  मुखानी थाना पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। एसएसपी ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये हैं।

यह भी पढ़ें: पीड़ितों को चक्कर कटवाती रही मुखानी पुलिस, एसएसपी को देना पड़ा दखल

हल्द्वानी: ठगी के मामले में पीड़ित को चक्कर कटवाती रही मुखानी पुलिस, एसएसपी को देना पड़ा दखल

पार्षद नेहा पांडे निवासी जीतपुर निगल्टिया ने एसएसपी पंकज भट्ट को प्रार्थना पत्र सौंप कर कहा कि वह बीती 25 अप्रैल की रात को पति योगेश पांडे, सास व बच्चे के साथ एक शादी समारोह में गई थी। इस बीच उनके पति से कुछ युवकों का विवाद हो गया। जब वह शादी समारोह से बाहर आ रही थीं तो युवकों ने उन्हें घेर लिया और गालीगलौज करते हुए मारपीट की। बाद में युवक उनके घर में घुस गये और पति को जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी को बताया कि मुखानी थाने में तहरीर सौंपी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने दबंगों से जान का खतरा जताया है। इधर, एसएसपी पंकज भट्ट  ने मुखानी थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें: वाह री! मुखानी पुलिस मुख्यमंत्री कार्यालय को कर दिया गुमराह

हल्द्वानी: वाह री ! मुखानी पुलिस, झूठी रिपोर्ट लगाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को कर दिया गुमराह

बताते चलें कि पिछले कुछ वक्त से मुखानी पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। यहां पीड़ितों की सुनवाई में हीलाहवाली हो रही है। यही वजह है कि पीड़ित एसएसपी और डीआईजी के दफ्तर में फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के पीड़ित एसएसपी के सामने गुहार लगाने पहुंचे थे। जिसके बाद एसएसपी ने मुखानी थाना पुलिस को आरोपी दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

वहीं दो दिन पहले ही सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पीड़ित नवीन चंद्र जोशी ने भी मुखानी थाना पुलिस पर सात महीने तक चक्कर कटवाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने ठगी के आरोपी रितेश पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। 

यह भी पढ़ें: जब मिली मुखानी और टीपीनगर पुलिस को एसएसपी से फटकार

हल्द्वानी: मुखानी और टीपीनगर थाना प्रभारियों को एसएसपी से मिली फटकार, यह रही वजह

संबंधित समाचार