लखनऊ: नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री से की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। एसजीपीजीआई के नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री के सामने अपनी दो सूत्रीय मांगे भी रखी। इसमें प्रमुख मांग पदनाम यानी कि नर्सिंग संवर्ग का पदनाम एम्स दिल्ली के …

लखनऊ। एसजीपीजीआई के नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री के सामने अपनी दो सूत्रीय मांगे भी रखी। इसमें प्रमुख मांग पदनाम यानी कि नर्सिंग संवर्ग का पदनाम एम्स दिल्ली के अनुसार करने करने की अपील की। इसके अलावा दूसरी मांग कैडर पुनर्गठन की रही।

नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन बीते कई वर्षों से मांगों के समाधान के लिए लगातार अपील कर रहा है।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, कई मांगे अभी तक लंबित हैं। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम ने नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला, महामंत्री सुजान सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: नर्सिंग स्टाफ ने CMS के खिलाफ खोला मोर्चा, खुदकुशी मामले में जांच की मांग

संबंधित समाचार