छत्तीसगढ़: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से आधे घंटे तक फायरिंग, एक जवान घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर के गढ़चिरौली इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सर्चिंग ऑपरेशन में जवान निकले थे। जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग झोक दी। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग …

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर के गढ़चिरौली इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सर्चिंग ऑपरेशन में जवान निकले थे। जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग झोक दी।

दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट से नागपुर के अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भाटपार- इरपानार के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

सूचना के आधार पर जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। धोढ़राज थाना क्षेत्र के भाटपार जंगल में जवान पहुंचे थे कि पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग झोंक दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में एक जवान को गोली लगी है।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सीएम बघेल का विधानसभा चुनाव को लेकर 4 मई से प्रदेशव्यापी दौरा