रुद्रपुर: पॉश कॉलोनियों के महंगे घरों में रहने वाले निकले बिजली चोर
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर की तीन कॉलोनियों में बिजली चोरी धड़ल्ले से चल रही है। बिजली विभाग की टीम ने तीन कॉलोनियों में पांच स्थानों पर चोरी पकड़ी। पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विभाग के अवर अभियंता सुभाष चंद्र अपनी टीम के साथ शहर के कई इलाकों में बिजली चोरी की शिकायत …
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर की तीन कॉलोनियों में बिजली चोरी धड़ल्ले से चल रही है। बिजली विभाग की टीम ने तीन कॉलोनियों में पांच स्थानों पर चोरी पकड़ी। पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
विभाग के अवर अभियंता सुभाष चंद्र अपनी टीम के साथ शहर के कई इलाकों में बिजली चोरी की शिकायत पर छापा मारा। इस दौरान टीम को कई घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी होते मिली। जहां मेन लाइन में कट लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी। टीम ने सभी के केबिल इत्यादि सामान को जब्त कर लिया।
अवर अभियंता ने पांच लोगों पालम ग्रीन निवासी योगराज सिंह, ऋषि मिश्रा व संजय मलिक, एलाइंस कॉलोनी निवासी तजिंदर सिंह और सामिया लेक सिटी निवासी विनोद चावला के खिलाफ बिजली चोरी की तहरीर सौंपी। तहरीर के अनुसार पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
