बाइक तेज रफ्तार कार से टकराई, चार लोगों की मौत
रामेश्वरम। तमिलनाडु के रामेश्वरम में रविवार को एक बाइक और तेज रफ्तार कार के बीच हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामेश्वरम की ओर आ रही कार ने सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति को कुचल दिया और फिर …
रामेश्वरम। तमिलनाडु के रामेश्वरम में रविवार को एक बाइक और तेज रफ्तार कार के बीच हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामेश्वरम की ओर आ रही कार ने सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति को कुचल दिया और फिर विपरीत दिशा में जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस पर तीन लोग सवार थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर एक राजमार्ग पर सुबह साढ़े पांच बजे हुई और सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसने कहा कि कार में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें- चोर काट ले गए बिजली के तार, एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली ठप
