मनी लॉन्ड्रिंग केस: झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो गई है। ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें सिंघल खूंटी में मनरेगा के धन के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं। पूछताछ …
नई दिल्ली। झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो गई है। ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें सिंघल खूंटी में मनरेगा के धन के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एजेंसी ने उनके कारोबारी पति अभिषेक झा का भी बयान दर्ज किया है। एजेंसी ने मामले के सिलसिले में कोलकाता में फिर से छापे भी मारे।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में यौन उत्पीड़न के बाद आदिवासी लड़की की मौत
