उमरा करने सऊदी अरब पहुंचे इरफान पठान, वाइफ सफा बेग संग शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी सुर्खियों में बने रहते हैं। फिलहाल इरफान पठान उमरा करने के लिए अपनी वाइफ सफा बेग के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर गए हैं। इरफान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट से स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया …
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी सुर्खियों में बने रहते हैं। फिलहाल इरफान पठान उमरा करने के लिए अपनी वाइफ सफा बेग के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर गए हैं। इरफान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट से स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
Blessed. #umrah pic.twitter.com/je6VDXhaPd
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 19, 2022
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इरफान आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। वो हिंदी के सबसे लोकप्रिय कमेंटेटर में से एक हैं। उमरा के लिए इरफान कमेंट्री से कुछ समय का ब्रेक लिया है। कुछ समय पहले वो लीजेंड लीग क्रिकेट का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल किया था। आपको बता दें कि इरफान की पत्नी सफा बेग उनसे 10 साल छोटी हैं। सफा का परिवार मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है, लेकिन उनके पिता बिजनेस के चलते बाद में सऊदी अरब में रहने लगे। साल 2016 में इरफान ने मक्का में ही सफा के साथ शादी की थी।
टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैच खेले
इरफान पठान साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। इरफान ने 2003 से 2008 के दौरान टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैचों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 31.57 की औसत से 1105 रन बनाने के अलावा 100 विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा इरफान पठान ने 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल में भी शिरकत की। वनडे इंटरनेशनल में इरफान पठान ने पांच अर्धशतकों की मदद से 1544 रन बनाए और 173 विकेट लिए। टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो, इरफान पठान के नाम पर 28 विकेट के अलावा कुल 172 रन भी दर्ज हैं। यही नहीं इरफान पठान ने जम्मू कश्मीर की टीम को भी कोचिंग दी है। उमरान मलिक, अब्दुल समद जैसे युवा खिलाड़ियों को निखारने में इरफान पठान का भी अहम रोल रहा है।
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए विश्व कप विजेता टीम को रखा बरकरार
