बाजपुर: दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर रिपोर्ट

बाजपुर: दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर रिपोर्ट

बाजपुर, अमृत विचार। ग्राम चकरपुर निवासी कंचन पुत्री अमरेंदर सिंह ने तहरीर में कहा है कि उसकी शादी ग्राम खरगपुर बाजे थाना कटघर जिला मुरादाबाद उप्र निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र राकेश ठाकुर के साथ हुई थी। मायके वालों ने काफी सामान उपहार स्वरूप दिया था। आरोप है कि शादी में दिए गए सामान से ससुराल …

बाजपुर, अमृत विचार। ग्राम चकरपुर निवासी कंचन पुत्री अमरेंदर सिंह ने तहरीर में कहा है कि उसकी शादी ग्राम खरगपुर बाजे थाना कटघर जिला मुरादाबाद उप्र निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र राकेश ठाकुर के साथ हुई थी। मायके वालों ने काफी सामान उपहार स्वरूप दिया था। आरोप है कि शादी में दिए गए सामान से ससुराल वाले खुश नहीं थे और दहेज में कार व दो लाख रुपये की नकदी की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे।

शादी के करीब पांच माह बाद उसे गर्भवती हालत में मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। 24 सितंबर 2017 को उसने एक निजी अस्पताल में बेटे निपुण को जन्म दिया। डिलीवरी इत्यादि का सारा खर्च उसकी माता ने उठाया। बेटा पैदाइश से ही मानसिक रूप से बीमार था जिसका उपचार उसकी मां करवाती रही। बेटे के जन्म के करीब दो साल बाद महिला हेल्पलाइन में फैसला होने के चलते पति पुष्पेंद्र उसे बुलाकर ले गया, जबकि उसका बीमार बच्चे को मां के पास छोड़ दिया।

जहां ससुरालियों ने पुन: दहेज की मांग शुरू कर दी। 10 अप्रैल 2022 को मायके पहुंचे पति व अन्य ससुरालियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। बीचबचाव करने पर उसकी मां को भी धक्का देकर गिरा दिया। पीड़िता के अनुसार उसने स्थानीय कोतवाली पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों व शासन-प्रशासन में समय-समय पर पत्राचार करते हुए न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते उसे मजबूरन न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है। वहीं पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के आदेशों के क्रम में पति पुष्पेंद्र सिंह, ससुर राकेश ठाकुर, सास अनीता, देवर गौरव व ननद ज्योति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : हवाई अड्डे के लोकार्पण के बाद भी नियमित उड़ानों का है इंतजार
सांसद पूनम महाजन का कटा टिकट, बीजेपी ने मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से वकील उज्ज्वल निकम को बनाया उम्मीदवार
शाहजहांपुर: बोलेरो-मैजिक भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन समेत 14 लोग घायल, गंभीर घायलों को कराया गया भर्ती
Kanpur Dehat: बिकरू कांड पर सुनवाई टली; कोर्ट ने तय की नई तारीख, मामले में हुई थी आठ पुलिसकर्मियों की मौत
बहराइच: प्रवेश के साथ दीक्षा कोर्स पूरा करें शिक्षक, बैठक में बोले खंड शिक्षा अधिकारी
क्यों कुछ लोगों का बाल दूसरों की तुलना में जल्दी सफ़ेद हो जाता है: जानिए जल्दी सफ़ेद बाल आपके स्वास्थ्य के बारे में क्या कहते हैं?