Kanpur Dehat: बिकरू कांड पर सुनवाई टली; कोर्ट ने तय की नई तारीख, मामले में हुई थी आठ पुलिसकर्मियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने हमला कर दिया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। सुनवाई टलने के बाद कोर्ट ने मामले में सुनवाई की नई तिथि 7 मई नियत की है।

कानपुर देहात, अमृत विचार। बिकरू कांड के मुख्य मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को अदालत के पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई टल गई। अब अदालत ने सुनवाई के लिए 7 मई की तिथि नियत की है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने हमला कर दिया था। घटना में आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे। मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। विशेष लोक अभियोजक विकास सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अदालत के पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: बलवंत हत्याकांड में टली सुनवाई, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

 

संबंधित समाचार