Kanpur Dehat: बलवंत हत्याकांड में टली सुनवाई, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात, अमृत विचार। बलवंत हत्याकांड मामले की सुनवाई अपर जिला जज पंचम की अदालत में चल रही है। शुक्रवार को पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब अदालत ने सुनवाई के लिए 9 मई की तिथि नियत की है। शिवली के सरैंया लालपुर निवासी बलवंत की 12 दिसंबर 2022 को पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी। 

मामले में तत्कालीन एसओजी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने तत्कालीन एसओजी प्रभारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज उनके खिलाफ आरोप पत्र अदालत में दाखिल किए थे। 

मामले की सुनवाई अपर जिला जज पंचम की अदालत में चल रही है। वादी पक्ष के अधिवक्ता जीतेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को अदालत की पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हुई है। अब अदालत ने सुनवाई के लिए 9 मई  की तिथि नियत की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कोर्ट ने खारिज किया तलाक का मुकदमा; पत्नी ने 2007 में दर्ज कराया था केस, पति पर लगाया था यह आरोप...

 

संबंधित समाचार