बहराइच: अलग-अलग इलाकों में हुआ भीषण सड़क हादसा, स्टॉफ नर्स समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले में अलग अलग हुए सड़क हादसों में स्टॉफ नर्स समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक मृतक लखनऊ का निवासी था। जबकि बोलेरो सवार तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। रिसिया थाना क्षेत्र के नानपारा बहराइच मार्ग पर भोपतपुर चौकी  के पास शनिवार …

बहराइच। जिले में अलग अलग हुए सड़क हादसों में स्टॉफ नर्स समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक मृतक लखनऊ का निवासी था। जबकि बोलेरो सवार तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है।

रिसिया थाना क्षेत्र के नानपारा बहराइच मार्ग पर भोपतपुर चौकी  के पास शनिवार सुबह आठ बजे लखनऊ जा रहे लोगों की बोलेरो को डीसीएम ने टक्कर मार दी। मौके पर ही लखनऊ के गोमती नगर के सरस्वतीपुरम निवासी महेश नारायण मिश्र पुत्र शेष नारायण मिश्र और खैरीघाट के इमामगंज निवासी इरफान पुत्र अमानतुल्लाह की मौत हो गई। जबकि कोतवाली नानपारा के इमामगंज निवासी पिंकर सिंह, पप्पू समेत तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन समेत फरार हो गया। थानाध्यक्ष राम ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घायलों के द्वारा मृतकों की पहचान कराई जा रही। उधर कोतवाली देहात के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी स्टॉफ नर्स शनिवार सुबह ड्यूटी के लिए जिला अस्पताल जा रही थी।

कोतवाली के सामने स्कूटी सवार स्टॉफ नर्स को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। मौके पर ही स्टॉफ नर्स की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें- बहराइच: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक वाहन समेत फरार

संबंधित समाचार