असम में अवैध रूप से आने वाले 26 संदिग्ध रोहिंग्या हिरासत में लिए गए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सिलचर। असम पुलिस ने म्यांमा के 26 संदिग्ध रोहिंग्याओं को नौकरी की तलाश में “अवैध रूप से कछार जिले में प्रवेश” करने के आरोप में हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन परिवारों के 26 लोग कथित तौर पर गुवाहाटी से तीन वाहनों में यहां …

सिलचर। असम पुलिस ने म्यांमा के 26 संदिग्ध रोहिंग्याओं को नौकरी की तलाश में “अवैध रूप से कछार जिले में प्रवेश” करने के आरोप में हिरासत में लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन परिवारों के 26 लोग कथित तौर पर गुवाहाटी से तीन वाहनों में यहां पहुंचे थे और वे जम्मू से ट्रेन से कामाख्या रेलवे स्टेशन आए थे। पुलिस ने सिलचर शहर के पास रविवार को नियमित तलाशी के दौरान कारों को रोक कर जांच की और उन्हें हिरासत में ले लिया, क्योंकि उनके पास देश में प्रवेश करने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे।

पुलिस अधीक्षक (कछार) रमनदीप कौर ने  बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों को एक अदालत में पेश किया गया, जहां छह पुरुषों और छह महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सात बच्चों को उनकी मां के साथ रहने की अनुमति दे दी गई तथा 18 साल से कम उम्र के सात बच्चों को संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया। कौर ने बताया कि संभव है कि हिरासत में लिए गए लोगों का यहां कुछ स्थानीय लोगों से संपर्क हो, जिन्होंने शायद उन्हें काम दिलाने का वादा किया था।

उन्होंने कहा कि इन स्थानीय व्यक्तियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर तीनों परिवारों ने बांग्लादेश से 2012 में पश्चिम बंगाल सीमा के रास्ते देश में प्रवेश किया था और शुरू में मालदा में शरण ली थी और उसके बाद वे लोग जम्मू चले गए थे।

यह भी पढ़ें- सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में होगी केस की जांच, एक आरोपी अरेस्ट

 

 

संबंधित समाचार