हार्दिक पटेल ने थामा बीजेपी का दामन, कहा- पीएम मोदी विश्व के गौरव हैं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है और वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अहमदाबाद स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर कमलम में वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी शामिल हुए। हार्दिक पटेल, बीजेपी नेता नितिन पटेल, गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल …

अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है और वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अहमदाबाद स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर कमलम में वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी शामिल हुए। हार्दिक पटेल, बीजेपी नेता नितिन पटेल, गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। बता दें इससे पहले हार्दिक पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस में कुछ और पाटीदार नेता हैं जो आने वाले समय में पार्टी का साथ छोड़ेंगे।

वहीं पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा कि समाज हित ,देश हित में मोदी जी के साथ छोटा सा सिपाही बन कर मैं मोदी जी के साथ काम करना चाहता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी विश्व के गौरव हैं। पाटीदार नेता ने कहा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित के इस भगिरथ कार्य में आगे बढ़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो राष्ट्र सेवा का काम चल रहा है उसमें छोटा सा सिपाही बनकर काम करने के लिए नए अध्याय की शुरूआत कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हुईं, संपर्क में आए कई नेता भी संक्रमित

संबंधित समाचार