रुद्रपुर: बीए राजनीति शास्त्र की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया छात्र, अब तक नौ धरे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन की सख्ती के बाद भी नकल करने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आंतरिक उड़नदस्ता दल ने बीए के एक छात्र को परीक्षा के दौरान नकल करते धर दबोचा। अब तक महाविद्यालय में 9 छात्र-छात्राएं नकल करते पकड़े जा चुके हैं। बावजूद इसके महाविद्यालय प्रशासन …

काशीपुर, अमृत विचार। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन की सख्ती के बाद भी नकल करने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आंतरिक उड़नदस्ता दल ने बीए के एक छात्र को परीक्षा के दौरान नकल करते धर दबोचा। अब तक महाविद्यालय में 9 छात्र-छात्राएं नकल करते पकड़े जा चुके हैं। बावजूद इसके महाविद्यालय प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम उठाते नहीं दिख रहा है।
सोमवार को द्वितीय पाली में बीए द्वितीय वर्ष राजनीति शास्त्र की वार्षिक परीक्षा चल रही थी। करीब 12:50 बजे महाविद्यालय का आंतरिक उड़नदस्ता दल ने एक छात्र को नकल करते दबोच लिया। दल ने उत्तर पुस्तिका अपने कब्जे में लेकर उसे नई उत्तर पुस्तिका लिखने को दी। तलाशी लेने पर छात्र से पर्चे बरामद हुए। दल ने छात्र को कड़ी फटकार लगाई। महाविद्यालय प्रशासन से छात्र की दोनों उत्तर पुस्तिका के साथ बरामद साग्रमी को विश्वविद्यालय भेज दिया है।

दो दिन पहले भी बीए, बीएससी प्रथम वर्ष की प्रथम पाली की परीक्षा चल रही थी। बाह्य उड़नदस्ता दल ने बीए प्रथम वर्ष शिक्षा शास्त्र की परीक्षा में 2, भूगोल में 1, भौतिक विज्ञान की परीक्षा में 2 छात्र-छात्राएं पकड़े जा चुके हैं। 30 मई को बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा में बाह्य उड़नदस्ता दल ने एक छात्र को नकल करते पकड़ा है। उसके पास से एक किताब बरामद हुई थी। 19 मई को भी प्रथम पाली में बीएससी प्रथम वर्ष रसायन विज्ञान के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में एक छात्रा नकल करते पकड़ी गई। उसके पास से चार पृष्ठ की अनुचित सामग्री बरामद हुई थी।

बीए द्वितीय वर्ष राजनीति शास्त्र के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान आंतरिक उड़नदस्ते ने एक छात्र को नकल करते पकड़ा। उसके पास लक्ष्मी गैस पेपर के दो पेज बरामद हुए हैं। दोनों उत्तर पुस्तिका सील कर कुविवि भेज दी गई है। अब तक 9 छात्र-छात्राएं पकड़े जा चुके हैं। – डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा, परीक्षा प्रभारी, राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर

संबंधित समाचार