देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,714 नए केस, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,976 पर पहुंची

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,714 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,85,049 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,976 पर पहुंच गई, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से …

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,714 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,85,049 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,976 पर पहुंच गई, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,708 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,194 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

ये भी पढ़ें- कानपुर हिंसा: Facebook-Twitter पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के मामले में आठ यूजर्स पर FIR दर्ज

 

 

संबंधित समाचार