रुद्रपुर: साइबर ठगों ने खाते से 84 हजार रुपये निकाले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने मास्क बुक कराने के नाम पर 84 हजार रुपये पीड़ित के खाते से निकाल लिये। बारकोड स्कैन करने पर तीन बार में रुपये निकले। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बिन्दुखेड़ा मोड़ निवासी आनंद राठी …

रुद्रपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने मास्क बुक कराने के नाम पर 84 हजार रुपये पीड़ित के खाते से निकाल लिये। बारकोड स्कैन करने पर तीन बार में रुपये निकले। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बिन्दुखेड़ा मोड़ निवासी आनंद राठी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फर्म एन 95 मास्क बनाने का कार्य करती है। 18 अगस्त 2020 को उनके नंबर पर एक कॉल आयी और कॉल करने वाले व्यक्ति ने मास्क की मांग की। जिसकी बात तय होने पर कीमत 28 हजार रुपये बनी। पेमेंट करने के लिए कॉल करने वाले व्यक्ति ने गूगल पे का फोन नंबर मांगा। जो पीड़ित ने उसको दे दिया। जिसके बाद वह पीड़ित को बोला कि एक बारकोड भेज रहा हूं।

जिसे स्कैन कर ले, पेमेंट खाते में आ जायेगी। उसके कहे अनुसार पीड़ित ने बारकोड स्कैन किया तो उसके खाते से 28 हजार रुपये निकल गये। जिसकी शिकायत उन्होंने कॉलकर्ता से कही। तो उसने कहा कि गलती से हो गया है दोबारा बारकोड भेज रहा हूं। उसे स्कैन करने से रुपये वापस आ जायेगे। लेकिन दोबारा में भी खाते से 28 हजार रुपये कट गये।

इस तरह तीन बार में पीड़ित के खाते से कुल 84 हजार रुपये कट गये। पीड़ित ने इसकी शिकायत पूर्व में भी साइबर सेल में की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार