Russia-Ukraine War : जेलेंस्की ने कहा- ‘रूस बातचीत को तैयार नहीं, अब भी खुद को समझता है ताकतवर’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

न्यूयॉर्क (अमेरिका)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को तैयार नहीं है क्योंकि वह अब भी खुद को ताकतवर समझता है। जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिका के औद्योगिक नेताओं से कहा कि रूस का अभी वार्ता के लिए आना ‘‘ संभव नहीं है क्योंकि अब …

न्यूयॉर्क (अमेरिका)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को तैयार नहीं है क्योंकि वह अब भी खुद को ताकतवर समझता है। जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिका के औद्योगिक नेताओं से कहा कि रूस का अभी वार्ता के लिए आना ‘‘ संभव नहीं है क्योंकि अब भी रूस अपनी ताकत का अनुभव कर सकता है।’’

वीडियो लिंक के जरिए अनुवादक की मदद से जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ हमें रूस को कमजोर करना होगा और यह काम विश्व को करना होगा।’’ जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के मैदान में अपना काम कर रहा है और रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए और भी सख्त प्रतिबंधों का आह्वान किया। उन्होंने औद्योगिक नेताओं ने कहा, ‘‘ हमें रूस की वैश्विक वित्तीय प्रणाली को पूरी तरह ठप करना होगा।’’

रूस और यूक्रेन के युद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रम

  • यूक्रेन ने इस्पात संयंत्र में युद्ध के दौरान मारे गए यूक्रेनी लड़ाकों के शव हासिल किए।
  • यूक्रेन के नेता ने कहा कि रूस महत्वपूर्ण दक्षिणपूर्वी शहर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
  • अमेरिका के एक जनरल ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन में महत्वपूर्ण सहायता भेजना जारी रखेंगे
  • संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और यूक्रेन में युद्ध के कारण वैश्विक खाद्य संकट बढ़ा।

अन्य घटनाक्रम

‘यूएन ग्लोबल क्राइसिस रिस्पांस ग्रुप’ की बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि यूक्रेन में युद्ध के कारण खाद्य एवं ऊर्जा कीमतों में वृद्धि से लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। इससे 2030 तक दुनिया भर में अत्यधिक गरीबी को समाप्त करने का संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य कमजोर पड़ रहा है। इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र एक समझौते पर विचार कर रहा है, जो काला सागर के माध्यम से यूक्रेन से अनाज के निर्यात की अनुमति देगा और रूसी खाद्य एवं उर्वरकों के लिए विश्व बाजारों तक निर्बाध पहुंच प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें : Pakistan Temple Attack : कराची के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

संबंधित समाचार