AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ बयानों को लेकर दिल्ली के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की तरफ से भड़काऊ बयानों को लेकर जो दो एफआईआर दर्ज की गई हैं उनमें एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल किया गया है। वहीं इसके साथ ही, यति नरसिंहानंद का भी नाम एफआईआर में जोड़ा गया है। बता दें ये दोनों नाम उस एफआईआर में शामिल हैं, जिनमें पहले ही …

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की तरफ से भड़काऊ बयानों को लेकर जो दो एफआईआर दर्ज की गई हैं उनमें एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल किया गया है। वहीं इसके साथ ही, यति नरसिंहानंद का भी नाम एफआईआर में जोड़ा गया है। बता दें ये दोनों नाम उस एफआईआर में शामिल हैं, जिनमें पहले ही नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

बता दें दिल्ली पुलिस ने माहौल खराब करने के मामले में जो दो एफआईआर दर्ज की हैं उस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी नोटिस जारी कर उनसे जानकारी मांगी है। दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही एक अपील भी की है कि ऐसे पोस्ट से बचा जाए जिससे माहौल खराब हो सकता है।

ये भी पढ़ें- आज दोपहर 3 बजे होगा राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान, रामनाथ कोविंद का 24 जुलाई को खत्म हो रहा है कार्यकाल

 

 

संबंधित समाचार