Masoom: बमन ईरानी और समारा तिजोरी की फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता बमन इरानी और अभिनेत्री समारा तिजोरी की आने वाली फिल्म मासूम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजारी ने अभिषेक बच्चन के साथ बॉब बिस्वास में काम किया था। समारा अब बमन ईरानी के साथ डिज्नी+हॉटस्टार की फिल्म ‘मासूम’ में काम करती हुई नजर …

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता बमन इरानी और अभिनेत्री समारा तिजोरी की आने वाली फिल्म मासूम का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजारी ने अभिषेक बच्चन के साथ बॉब बिस्वास में काम किया था। समारा अब बमन ईरानी के साथ डिज्नी+हॉटस्टार की फिल्म ‘मासूम’ में काम करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है, जो एक परिवार की कहानी को बयां करता है और बताता है कि कैसे एक बुरा अतीत एक बच्चे की जिंदगी और सोच को पूरी तरह से बदल देती है और उसकी मासूमियत छीन लेती है। इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिज्नी+हॉटस्टार ने शेयर किया है।

मासूम के ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘एक परिवार और उसका सीक्रेट अतीत मासूमियत छीन लेता है। किसी का भी सच आसान नहीं हो सकता।” फिल्म मासूम में समारा तिजोरी और बमन ईरानी के अलावा उपासना सिंह, मंजरी फडनिस, सारिका सिंह सहित कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 17 जून 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी +हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।

पढ़ें-बिग बी और अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ अब ‘रनवे 34’ नाम से होगी रिलीज

संबंधित समाचार