हल्द्वानी: ससुराल से भागी प्रेमिका, मायके वालों ने प्रेमी के परिवार को पीटा

हल्द्वानी, अमृत विचार। ससुराल से भाग कर आई प्रेमिका को अपनाने से इंकार करने पर मायके वालों ने प्रेमी के परिवार को बुरी तरह पीट डाला। इस मामले में प्रेमी के भाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कुल्यालपुरा नवाबी रोड निवासी शुभम ने कोतवाली पुलिस को …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ससुराल से भाग कर आई प्रेमिका को अपनाने से इंकार करने पर मायके वालों ने प्रेमी के परिवार को बुरी तरह पीट डाला। इस मामले में प्रेमी के भाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कुल्यालपुरा नवाबी रोड निवासी शुभम ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके भाई विक्की का कुल्यालपुरा में रहने वाली एक लड़की से पिछले करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि लड़की के घरवालों ने उसकी शादी संबल में कर दी और लड़की कुछ दिन बाद ही ससुराल छोड़ कर मायके आ गई। यहां एक बार फिर लड़की और विक्की के बीच बात शुरू हो गई।
लड़की ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया और विक्की के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। इसी बीच लड़की के परिवारवालों ने विक्की के परिवारवालों को बात करने के लिए घर बुलाया। बीती 20 मार्च की रात विक्की के पिता माता-पिता लड़की के घर पहुंचे। जहां उन पर लड़की को अपने घर ले जाने का दबाव बनाया जाने लगा, लेकिन उन्होंने लड़की के शादीशुदा होने की बात कहकर उसे ले जाने से इंकार कर दिया। इस पर लड़की के परिवार वालों ने मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि उन पर डंडे और चाकू से हमला किया गया। इस बीच विक्की की भाभी आरती व पति प्रदीप मौके पर पहुंच गए और बमुश्किल माता-पिता को बचाकर घर लाए, लेकिन उक्त लोग घर में भी घुस गए और पिटाई शुरू कर दी। हमले में शुभम, उसकी मां और पिता घायल हो गए। जबकि आरोपी विक्की को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उस वक्त विक्की घर पर नहीं था। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।