IND vs SA, 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट पर 148 रन पर रोका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कटक। भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका की कसी गेंदबाजी के खिलाफ खेलने में काफी दिक्कत हुई जिससे टीम रविवार को यहां पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बाराबती की मुश्किल पिच पर छह विकेट विकेट पर 148 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर (40 रन) भारत के लिये शीर्ष स्कोरर रहे जबकि …

कटक। भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका की कसी गेंदबाजी के खिलाफ खेलने में काफी दिक्कत हुई जिससे टीम रविवार को यहां पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बाराबती की मुश्किल पिच पर छह विकेट विकेट पर 148 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर (40 रन) भारत के लिये शीर्ष स्कोरर रहे जबकि इशान किशन ने शुरू में कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलकर 21 गेंद में 34 रन की पारी खेली लेकिन मध्य के ओवरों में लय खो बैठे।

फॉर्म में चल रहे ‘फिनिशर’ दिनेश कार्तिक को सातवें नंबर पर अक्षर पटेल के बाद भेजा गया जिससे ऋषभ पंत की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिये चीजें और कठिन हो गयी जो श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही है। कार्तिक ने 21 गेंद में दो छक्के और दो चौके जमाकर नाबाद 30 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की। हर्षल पटेल (नौ गेंद में नाबाद 12 रन) ने उनका अच्छा साथ निभाया, इन दोनों ने मिलकर भारतीय रन गति में सुधार कर अंतिम तीन ओवर में 36 रन बनाये। इस चुनौतीपूर्ण पिच पर बल्लेबाजी का न्योता मिलने बाद किशन और अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिये 45 रन की छोटी भागीदारी को छोड़ दें तो भारतीय बल्लेबाज जूझते नजर आये।

कागिसो रबाडा ने गेंदबाजी शुरू की और पहले ही ओवर में भारत को झटका दे दिया। सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (01) गुड लेंथ गेंद को खेलने का प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर महाराज को आसान सा कैच देकर आउट हुए। रबाडा ने अपने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट झटका जिसमें 13 ‘डॉट’ गेंद थीं। धीमी शुरूआत के बाद किशन (21 गेंद में 34 रन) ने पावरप्ले में कुछ तेजी दिखायी जिसमें उन्होंने एनरिच नोर्किया पर दो छक्के जड़कर रन गति सुधारी।

किशन को पावरप्ले के अंतिम ओवर में जीवनदान मिला जब पार्नेल उनका कैच लपकने से चूक गये। पावरप्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 42 रन था। कोटला में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक जड़ने वाले किशन ने स्क्वायर लेग पर अपने पसंदीदा शॉट लगाये। उनकी पारी में तीन छक्के और दो चौके जड़े थे। लेकिन जब यह यह साझेदारी मजबूत होती दिख रही थी तब नोर्किया ने मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज किशन का विकेट झटक लिया जो डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट हुए।  

ये भी पढ़ें- पिता बने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जाम्पा, शेयर की बेटे की तस्वीर

संबंधित समाचार