मई महीने में महंगाई की दर में आई कमी, 7.04 फीसदी रहा खुदरा महंगाई दर, अप्रैल में रहा था 7.79 फीसदी
नई दिल्ली। आम आदमी लगातार महंगाई की मार झेलता रहता है। कभी पेट्रोल-डीजल तो कभी रसोई गैस की कीमतों में लगातार इजाफा होता रहता है। वहीं महंगाई के मोर्चे पर अप्रैल के मुकाबले मई में महंगाई की दर में थोड़ी कमी आई है। मई 2022 में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। बता दें मई में …
नई दिल्ली। आम आदमी लगातार महंगाई की मार झेलता रहता है। कभी पेट्रोल-डीजल तो कभी रसोई गैस की कीमतों में लगातार इजाफा होता रहता है। वहीं महंगाई के मोर्चे पर अप्रैल के मुकाबले मई में महंगाई की दर में थोड़ी कमी आई है। मई 2022 में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है।
बता दें मई में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 7.79 फीसदी रहा था। जिसके बाद सरकार से लेकर आरबीआई की चिंता बढ़ गई थी। वहीं खाद्य महंगाई दर मई महीने में 7.97 फीसदी रहा है जबकि अप्रैल में 8.38 फीसदी रहा था। हालांकि अप्रैल महीने के मुकाबले शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई में बढ़ोतरी आई है। अप्रैल में शहरी इलाकों में खाघ महंगाई दर 8.09 फीसदी रहा था जो मई में बढ़कर 8.20 फीसदी पर जा पहुंचा।
केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल डीजल पर 8 और 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला लिया था। जिसके बाद 6 राज्यों ने भी वैट में कमी की थी। जिसके चलते माना जा रहा है कि माल ढुलाई पर लागत घटने से खुदरा महंगाई में कमी आई है। हालांकि रूस – यूक्रेन युद्ध के चलते कच्चे तेल के दामों में उछाल लगातार बना हुआ है। कच्चा तेल अभी भी 120 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। सरकारी तेल कंपनियां अभी पेट्रोल डीजल भारी नुकसान में बेच रही हैं।
ये भी पढ़ें- शिवसेना विधायक ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में दी चुनौती
