गौतम बुद्ध नगर: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नोएडा पुलिस ने की कार्रवाई, 455 लोगों का काटा चालान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतम बुद्ध नगर। मंगलवार रात नोएडा पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 455 लोगों का चालान काटा। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस जिले में लगातार चेकिंग कर रही है। संदिग्ध लोगों और वाहनों को भी चेक किया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों …

गौतम बुद्ध नगर। मंगलवार रात नोएडा पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 455 लोगों का चालान काटा। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर पुलिस जिले में लगातार चेकिंग कर रही है।

संदिग्ध लोगों और वाहनों को भी चेक किया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी जोन में “ड्रंकन ड्राइविंग” अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों का चालान काटा जा रहा है।

नोएडा जोन में 181 लोगों पर, सेंट्रल जोन में 224 लोगों पर और ग्रेटर नोएडा जोन में 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस में सभी को हिदायत भी दी कि आगे से कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं।

कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। पुलिस लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च कर रही है।

इस दौरान लोगों से जन संवाद किया गया। जन संवाद के माध्यम से नागरिकों को आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए भी अपील की गई।

पढ़ें- मुरादाबाद: यातायात नियमों को ताक पर रखकर भाजपाइयों ने निकाली बाइक रैली

संबंधित समाचार