पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामला: इस्लामिक स्टेट ने विवादित बयान को लेकर भारत को दी धमकी, कहा- कई शहरों में करेंगे हमला
नई दिल्ली। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से देश के कई राज्यों में हिंसा जारी है। वहीं पार्टी ने नूपुर शर्मा को पद से निष्कासित भी कर दिया था। वहीं इन टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम देशों में खासा गुस्सा …
नई दिल्ली। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से देश के कई राज्यों में हिंसा जारी है। वहीं पार्टी ने नूपुर शर्मा को पद से निष्कासित भी कर दिया था। वहीं इन टिप्पणियों को लेकर मुस्लिम देशों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है। बता दें अब तक कई खाड़ी देशों ने इन टिप्पणियों को लेकर भारत के सामने आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराया है। कुवैत, कतर और ईरान ने विवादित बयानों को लेकर भारतीय राजदूतों को तलब किया है। वहीं खाड़ी के अहम देशों ने इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए अपनी कड़ी आपत्ति जताई है।
वहीं इसी क्रम में एक नई जानकारी सामने आई है कि अब इस्लामिक स्टेट ने भी एक न्यूज बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन में इस्लामिक स्टेट ने भारत पर हमले की धमकी दी है। दरअसल पैगंबर मोहम्मद को लेकर दी गई टिप्पणी से नाराज आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस ने अपने मुखपत्र अल अजैम फाउंडेशन के जरिये एक न्यूज बुलेटिन शुरू किया है।
इस बुलेटिन में नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान को लेकर कई वीडियोज जारी किये गए हैं। इसके अलावा इस बुलेटिन में भारत में हो रहे प्रदर्शन और प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई का विजुअल भी दिखाया गया है। बुलेटिन में अफगानिस्तान में सिखों पर हुए हमले को भी दिखाया गया है।
वहीं बुलेटिन के आखिर में यह मैसेज दिया गया है कि वह जल्द ही भारत पर हमला करेंगे। दरअसल आईएसकेपी ने इससे पहले 55 पेज का एक पैम्फलेट पब्लिश किया था, जिसमें उसने भारत के मुस्लमानों से कहा था कि वह उनसे हाथ मिला ले। बता दें कि इस बुलेटिन से पहले अलकायदा ने भी पैंगबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का बदला लेने की बात कही थी। उन्होंने भारत को धमकी दी थी कि वह भारत के कईं शहरों पर हमला करेगा।
ये भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,213 नए केस, 11 लोगों की मौत
