पीलीभीत: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार शिक्षिकाएं घायल

पीलीभीत: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार शिक्षिकाएं घायल

पीलीभीत, अमृत विचार। टनकपुर हाईवे पर पिपरिया गांव के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार शिक्षिकाएं घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। हादसे का पता लगते ही घायलों के परिवार वाले भी जिला अस्पताल पहुंच गए। प्रारंभिक इलाज के बाद …

पीलीभीत, अमृत विचार। टनकपुर हाईवे पर पिपरिया गांव के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार शिक्षिकाएं घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। हादसे का पता लगते ही घायलों के परिवार वाले भी जिला अस्पताल पहुंच गए। प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को साथ ले गए।

बरेली की रहने वाली वंदना टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे के आगे उत्तराखंड सीमा में स्थित पोलीगंज के एक कॉलेज में शिक्षिका हैं। वह कार में सवार होकर सोमवार सुबह कॉलेज जा रही थी। उनके साथ कार में आवास विकास कालोनी निवासी फरहत जहां, तिरुपति गोल्डन कालोनी निवासी इग्नेश और निरंजनकुंज कालोनी निवासी प्रीति भी थी।

टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाना क्षेत्र में पिपरिया गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार चारों शिक्षिकाएं घायल हो गई। टक्कर लगने के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीर और ग्रामीण जमा हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ग्रामीणों की मदद से कार में सवार घायल शिक्षिकाओं को बाहर निकाला गया। उसके बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर घरों पर पहुंचती तो परिवार के सदस्य भी कुछ देर में जिला अस्पताल पहुंच गए। अपनों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई। उसके बाद रेफर कराकर साथ ले गए।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: युवाओं के जुटने की सुगबुगाहट पर दौड़ी पुलिस, खदेड़ा

 

ताजा समाचार

पंतनगर विवि में ठेका कर्मियों को अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
रायबरेली में हवन पूजन के बाद नामांकन करेंगे राहुल गांधी, पार्टी कार्यालय पर भारी भीड़    
सपा, बसपा और कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता, करण भूषण के नामांकन में बोले केशव मौर्य
बाराबंकी: तीन माह में अग्निकांड की 281 घटनाएं, जनवरी से अप्रैल तक जिले भर में उजड़े दर्जनों आशियाने
Unnao Fire: हाईवे पर लखनऊ से कानपुर जा रही जनरथ एसी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री...शार्ट सर्किट बताया जा रहा कारण
Unnao News: मतदाता जागरूकता रैली निकाल छात्रों ने किया जागरूक...सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना