स्वीडन में चाकू से हमला, दो जख्मी, एक की हालत गंभीर
स्टॉकहोम। स्वीडन की राजधानी के पश्चिमी हिस्से में एक शॉपिंग मॉल में चाकू से किए गए हमले में कम से कम दो लोग जख्मी हो गए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि हमले में धारदार वस्तु …
स्टॉकहोम। स्वीडन की राजधानी के पश्चिमी हिस्से में एक शॉपिंग मॉल में चाकू से किए गए हमले में कम से कम दो लोग जख्मी हो गए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि हमले में धारदार वस्तु का इस्तेमाल किया गया है और हत्या की कोशिश के मामले के तहत जांच की जा रही है। अस्पताल के अधिकारियों ने घायलों की उम्र 40-50 साल के दरमियान बताई है। पुलिस प्रवक्ता मैग्नस जानसन क्लारिन ने स्वीडन के अखबार ‘अफ्टोंब्लाडेट’ को बताया कि अभी हमले के कारण के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है और इसमें सिर्फ एक ही हमलावर शामिल था।
ये भी पढ़ें:- नागालैंड में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
