रुद्रपुर: एसएसपी ने जिलेभर के 32 कांस्टेबलों के किये स्थानांतरण

रुद्रपुर: एसएसपी ने जिलेभर के 32 कांस्टेबलों के किये स्थानांतरण

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले में शांति व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने को लेकर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 32 कांस्टेबलों के स्थानातंरण किये है। जिन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के भी निर्देश दिये है। पुलिस कार्यालय से जारी सूची अनुसार एचसीपी संतोष प्रसाद रुद्रपुर से वाचक क्षेत्राधिकारी नगर, एचसीपी हरवीर …

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले में शांति व कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने को लेकर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 32 कांस्टेबलों के स्थानातंरण किये है। जिन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के भी निर्देश दिये है।

पुलिस कार्यालय से जारी सूची अनुसार एचसीपी संतोष प्रसाद रुद्रपुर से वाचक क्षेत्राधिकारी नगर, एचसीपी हरवीर सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर, कांस्टेबल कमल किशन दिनेशपुर से पुलिस कार्यालय क्षेत्राधिकारी ऑप्स, मीना कोहली सीसीटीवी पुलिस कार्यालय से शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय, साजमीन को कार्यालय क्षेत्राधिकारी सितारगंज से अभियोजन कार्यालय खटीमा, अंकित कुमार पुलिस लाइन से कोतवाली काशीपुर (4 माह के लिए संबद्ध) आनंद सिंह नेगी बाजपुर से कोतवाली किच्छा, सिंगारा सिंह रुद्रपुर से कोतवाली किच्छा, पूरन सिंह नानकमत्ता से कोतवाली जसपुर, प्रदीप कुमार किच्छा से थाना दिनेशपुर, तारा कोरंगा दिनेशपुर से कोतवाली किच्छा, गोपाल चंद्र हाईकोर्ट से कोतवाली बाजपुर चौकी बरहनी, शैलेंद्र सिंह ट्रांजिट कैंप थाना आईटीआई, सुरेंद्र सिंह बिष्ट आईटीआई से नानकमत्ता, जोगिंदर सिंह कुंडा से सितारगंज, रामपाल सिंह प्रजापति काशीपुर से कोतवाली किच्छा, रमेश चंद्र सती आईटीआई से थाना पुलभट्टा, कुलदीप काशीपुर से कोतवाली सितारगंज, नवीन जोशी आईटीआई से थाना नानकमत्ता, प्रकाश चंद्र आर्य कुंडा से थाना पुलभट्टा, भूपेंद्र जीना काशीपुर से पुलभट्टा, नीरज नेगी कुंडा से थाना नानकमत्ता,

नवीन चंद्र बमीठा काशीपुर से थाना नानकमत्ता, राजेंद्र प्रसाद आईटीआई से खटीमा, नीरज कुमार गदरपुर से ट्रांजिट कैंप, देवराज केलाखेड़ा से किच्छा, अशोक सिंह कलाकोठी काशीपुर से बाजपुर, सीमा आर्या ट्रांजिट कैंप से महिला हेल्पलाइन रुद्रपुर, प्रमोद कुमार एसओजी रुद्रपुर से थाना नानकमत्ता, जीवन सिंह बिष्ट फायर स्टेशन पर नगर स्टेशन खटीमा, दया चंद्र फायर स्टेशन काशीपुर से स्टेशन रुद्रपुर और अशोक कुमार कोतवाली खटीमा से अभियोजन कार्यालय खटीमा स्थानातंरित किये गये है।

ताजा समाचार

हल्द्वानी: प्रियांशी एयरफोर्स में पायलट बनकर भरना चाहती है उड़ान
शाहजहांपुर: सब्जी लेकर घर लौटने का पत्नी-बच्चे करते रहे इंतजार, सुबह मिली मौत की खबर...मचा कोहराम
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका...हार्द‍िक पांड्या को बड़ी ज‍िम्मेदारी
मुरादाबाद : निजी स्कूलों की मनमानी न रुकने पर मंडलायुक्त कार्यालय पर करेंगे भूख हड़ताल, पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा बाहर...देखें पूरे 15 खिलाड़ियों की लिस्ट
अयोध्या: शिकारियों पर लगाम के लिए समदा में तैनात हुए सुरक्षा गार्ड