मुरादाबाद : निजी स्कूलों की मनमानी न रुकने पर मंडलायुक्त कार्यालय पर करेंगे भूख हड़ताल, पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद : निजी स्कूलों की मनमानी न रुकने पर मंडलायुक्त कार्यालय पर करेंगे भूख हड़ताल, पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपते राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा व अन्य।

मुरादाबाद। राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर निजी स्कूलों की मनमानी का विरोध किया। जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि यदि  पब्लिक स्कूलों के संचालक व प्रबंधकों के द्वारा मनमानी खत्म कर अभिभावकों का शोषण बंद नहीं किया गया तो महासंघ मंडलायुक्त कार्यालय पर भूख हड़ताल करने को बाध्य होगा। 

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पब्लिक स्कूलों की मनमानी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।  कार्यवाही की मांग की। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि जिले में लगभग 30% स्कूल फर्जी चल रहे हैं। जो छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष नए पाठ्यक्रम व ड्रेस बदल कर, पाठ्यक्रम व ड्रेस एक ही दुकान पर खरीदने की बाध्यता,प्रतिवर्ष डोनेशन व मासिक शुल्क वृद्धि करके, बिल्डिंग निर्माण,वैन व बस की फीस आदि वसूल कर अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। यदि शीघ्र ही पब्लिक स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लगाई गई और अभिभावकों का शोषण बंद नहीं किया गया तो महासंघ के पदाधिकारी मंडलायुक्त कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में जयपाल सैनी, डा. राजकुमार कश्यप, राजपाल कश्यप, हर्ष राजपूत, करन लाल सैन, ठाकुर मंजू राठौर, शीला सैनी, धर्मेंद्र कश्यप, बीके गुप्ता, आलेहसन, अजय सैनी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पदाधिकारियों व अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, कहा- मनमानी करने वाले स्कूलों पर हो कार्रवाई